State

फॉरगॉटन क्वीन्स, अनफॉरगॉटन लेगेसी’ व्याख्यान के जरिए महिला नेतृत्व और जनस्वास्थ्य पर हुआ मंथन

भोपाल। महिला शिक्षा, सामाजिक सुधार और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करते हुए नर्सिंग कॉलेज, एम्स भोपाल द्वारा समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “फॉरगॉटन क्वीन्स, अनफॉरगॉटन लेगेसी: नर्सिंग द फ्यूचर विद द स्पिरिट ऑफ द बेगम्स ऑफ भोपाल” विषय पर एक सारगर्भित मुख्य व्याख्यान आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को महिला नेतृत्व, शिक्षा और जनस्वास्थ्य के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना था।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सावित्रीबाई फुले जैसी महान समाज सुधारकों की विरासत आज भी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए संवेदनशील और नेतृत्वकारी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।

भोपाल की बेगमों के योगदान पर ऐतिहासिक व्याख्यान

कार्यक्रम का मुख्य व्याख्यान प्रसिद्ध इतिहासकार श्री अलीम बज्मी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भोपाल की बेगमों बेगम कुदसिया, बेगम सिकंदर, शाहजहाँ बेगम और सुल्तान जहाँ बेगम के दूरदर्शी योगदान को विस्तार से रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि इन महिला शासकों ने महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा दिया, जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया, और शासन व्यवस्था में मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी। इतिहासकार ने कहा कि करुणा, बुद्धिमत्ता और सशक्त प्रशासनिक क्षमता के माध्यम से भोपाल की बेगमों द्वारा लागू किए गए कई जनस्वास्थ्य सुधार अपने समय से कहीं आगे थे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और क्विज़ से बढ़ी सहभागिता

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा “भोपाल की बेगमात – विरासत जो ज़िंदा है” विषय पर आधारित प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके साथ ही एक इंटरैक्टिव क्विज़ सत्र भी आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों और उपस्थितजनों में महिला नेतृत्व, इतिहास की समझ और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता
और अधिक सुदृढ़ हुई।

आयोजन समिति की भूमिका

इस कार्यक्रम की आयोजन समिति की अध्यक्षता डॉ. ममता वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज) ने की।
आयोजन सचिव के रूप में डॉ. लिली पोद्दार (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. नसीमा शफकत (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles