बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान: विदिशा में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन, किसान-मजदूर चौपाल में भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘बूथ चलो, गाँव चलो’ अभियान के तहत आज विदिशा जिले की ठर और अहमदपुर पंचायतों में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना और जनता की समस्याओं को सीधे सुनना है।

इस अवसर पर श्री पटवारी ने कहा, “गाँव-गाँव कांग्रेस मजबूत होगी, तभी प्रदेश मजबूत होगा।” उन्होंने किसानों और मजदूरों के लिए आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं को खत्म कर जनता के भरोसे के साथ खेल रही है।

किसानों और मजदूरों से संवाद:
श्री पटवारी ने कहा, “मुझे शौक नहीं है कंधे पर 60 किलो गेहूँ की बोरी लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर जाने का, लेकिन अगर मेरे किसान भाइयों की बात नहीं सुनी गई तो यह बोरी फिर से उठेगी।” उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना आज भाजपा सरकार की नीतियों के कारण कमजोर हुई है। मनरेगा की समाप्ति और नए कानूनों के माध्यम से मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में है। साथ ही, SIR के तहत मतदान अधिकार पर संशय डालकर लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा रही हैं।

कार्यक्रम की उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी श्री प्रभु सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहित रघुवंशी, विदिशा विधानसभा प्रभारी श्री विष्णु विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव श्री आनंद प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री निशंक जैन, सिरोंज विधानसभा प्रत्याशी श्री गगनेंद्र रघुवंशी सहित कई वरिष्ठ नेताओं, पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए संदेश:
श्री पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर गांव और बूथ तक पहुँचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें और कांग्रेस की मजबूती के लिए दिन-रात सक्रिय रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा का माध्यम बनेगा।

Exit mobile version