बीएलएफ–मंजुल पोएट्री राइटिंग कॉन्टेस्ट: प्रविष्टि भेजने का आज अंतिम अवसर

भोपाल। साहित्य और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने वाले भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF) द्वारा आयोजित बीएलएफ–मंजुल कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है। स्कूल और कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025, रात 10 बजे निर्धारित की गई है।

युवा रचनाकारों को राष्ट्रीय मंच

बीएलएफ के निदेशक श्री राघव चंद्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवा कवियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है। चयनित और विजेता प्रतिभागियों को न केवल नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, बल्कि उन्हें भारत भवन, भोपाल के मंच से कविता पाठ करने का विशिष्ट अवसर भी मिलेगा, जो किसी भी उभरते कवि के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

कौन ले सकता है भाग

यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जा रही है स्कूल वर्ग: कक्षा 9 से 12.कॉलेज वर्ग: स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी, प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में अधिकतम 30 पंक्तियों की मौलिक कविता भेज सकते हैं। कविता एक पृष्ठ में होनी चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में ही स्वीकार की जाएगी। निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए कविता में किसी भी प्रकार का चित्र, नाम या स्कूल/कॉलेज का उल्लेख नहीं होना चाहिए।

परिणाम और पुरस्कार समारोह

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा 6 जनवरी 2026 को की जाएगी। चयनित विजेताओं को 11 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे भारत भवन, भोपाल में आयोजित कविता पाठ एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।

पंजीकरण और संपर्क

प्रतियोगिता से जुड़े सभी नियम, दिशा-निर्देश और ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी बीएलएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वेबसाइट: bhopalliteraturefestival.com
ई-मेल: blf.connect@bhopalliterarturefestival.com

साहित्य प्रेमी विद्यार्थियों के लिए यह मौका न केवल पुरस्कार जीतने का है, बल्कि अपनी कविता को एक प्रतिष्ठित मंच तक पहुँचाने का भी है—इसलिए आज ही अपनी प्रविष्टि भेजें।

Exit mobile version