आगरा में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, भीषण आग में बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार तड़के हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। लक्ष्मी नगर कॉलोनी स्थित प्रमोद अग्रवाल के घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट के बाद स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के समय घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक उठी लपटों और धुएं के बीच घर में भगदड़ मच गई। इस दौरान घर में मौजूद 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी 88 वर्षीय पत्नी आग की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बुजुर्ग दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद लक्ष्मी नगर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग बेहद दहशत में हैं।
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी बैटरी के शॉर्ट-सर्किट या ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, हादसे के बाद इलाके में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।