भोपाल: NPS/UPS के विरोध में राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को काला दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय आह्वान पर NMOPS/India संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली रही।
मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, सभी ने 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया, जिला अध्यक्ष सुरसरी प्रसाद पटेल, संरक्षक श्याम सुंदर शर्मा, मनीष यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भोपाल में NPS के खिलाफ काला दिवस मनाया गया
