State

लव जिहाद को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले “अब विदेशी एंगल भी सामने आ रहा है”

भोपाल, ।  प्रदेश में हालिया बुरहानपुर हत्याकांड और भोपाल में सामने आए नए प्रकरणों के बाद लव जिहाद एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन गया है। इस मुद्दे पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे सुनियोजित आपराधिक जिहाद करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

❝लव जिहाद करने वाले खुद मान रहे हैं कि उन्होंने जिहाद किया है❞

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “जो लोग लव जिहाद में लिप्त हैं, वे खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि जो उन्होंने किया है वह लव जिहाद है। ये लोग हिंदू बेटियों को प्रेम के नाम पर फंसा कर न केवल उनका शोषण करते हैं बल्कि उनका जीवन तबाह कर देते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहादी युवक हिंदू नाम, तिलक और रक्षासूत्र जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल कर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते हैं। बाद में उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है, और यदि वे इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करतीं तो उन्हें जान से मार दिया जाता है।

बुरहानपुर हत्या प्रकरण से उजागर हुआ लव जिहाद का残酷 चेहरा

विधायक ने हाल ही में बुरहानपुर में हुई युवती की हत्या को लव जिहाद से जोड़ते हुए कहा कि  “लड़की मुसलमान नहीं बनी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। यह स्पष्ट अपराध है और इसे किसी भी तरह से छिपाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।”


विदेशी एंगल भी सामने आया, नाइजीरिया और पाकिस्तान से जुड़े तार

शर्मा ने दावा किया कि लव जिहाद अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका विदेशी एंगल भी सामने आ रहा है। *”भोपाल में लव जिहाद का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। कुछ नाइजीरियन युवक भी

Related Articles