भोपाल : वार्ड 48 से भाजपा पार्षद अरविंद कुमार वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 48 से भाजपा पार्षद अरविंद कुमार वर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पार्षद वर्मा ने चूना भट्टी थाना पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और एक लिखित पत्र सौंपा है।

पार्षद के मुताबिक, राहुल मीणा नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पत्र में वर्मा ने स्पष्ट लिखा है कि मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है। अब तो घर से निकलने में भी डर लगने लगा है।


पुलिस में शिकायत दर्ज:

चूना भट्टी थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है। पार्षद वर्मा ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है।

राजनीतिक हलकों में हलचल:

घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है। पार्टी के स्थानीय नेता इस मुद्दे को सुरक्षा व्यवस्था की चूक मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को धमकियाँ मिलना लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गंभीर चुनौती है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि पार्षद अरविंद वर्मा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।

Exit mobile version