भोपाल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना रातीबड़ पुलिस ने बिहार से लाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 5.150 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया।
भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दिनांक 04 नवंबर 2025 को रातीबड़ थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाकाल तिराहा, कलखेडा रोड, नीलबड़ क्षेत्र में एक युवक ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए संदिग्ध हालात में खड़ा है, जिसके पास काले रंग के बैग में गांजा होने की आशंका है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और टालमटोल करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि बैग में गांजा है। तलाशी के दौरान बैग से 5.150 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम रोहित कुमार पिता राजेश कुमार झा, उम्र 20 वर्ष, निवासी समस्तीपुर, बिहार (वर्तमान में नीलबड़, भोपाल) बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाहरी राज्य से अवैध मादक पदार्थ लाकर भोपाल क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. रासबिहारी शर्मा, उनि. ओ.पी. रघुवंशी, आर. नीतेश शर्मा, आर. अनुराग यादव, उनि. गौरव पांडे, सउनि. नंदकिशोर दुबे, प्रआर. धीरेन्द्र सिंह और आर. नरेश मौर्य की भूमिका सराहनीय रही।
रातीबड़ पुलिस की बड़ी सफलता: बिहार से लाया गया 5.15 किलो गांजा जब्त, 1.50 लाख की मादक तस्करी में युवक गिरफ्तार
