मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में घटित सनसनीखेज डकैती की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 6 दिन में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 30-30 हजार के इनामी अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख मूल्य का मशरूका जब्त किया है। बरामद सामग्री में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, कार और अवैध हथियार शामिल हैं।
भोपाल/मुरैना । थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के मुडियाखेड़ा बायपास, अम्बाह रोड निवासी एक मावा व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा मुरैना पुलिस ने शानदार तरीके से किया है। पुलिस ने न केवल 7 आरोपियों को पकड़ा, बल्कि उनसे 5 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी, 4,53,750 रुपए नकद, एक हुंडई औरा कार (8 लाख रुपए), दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए।
घटना 15 अक्टूबर को हुई थी, जब दिनदहाड़े 5 अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर पर हथियारों के बल पर लगभग 12 लाख रुपए की डकैती की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी चंबल जोन श्री सचिन कुमार अतुलकर ने मौके का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की और प्रत्येक आरोपी पर 30,000 रुपए का इनाम घोषित किया।
एसपी मुरैना समीर सौरभ ने व्यक्तिगत रूप से प्रकरण की निगरानी की, जबकि डीआईजी चंबल रेंज सुनील कुमार जैन ने घटनास्थल का जायजा लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर और सीएसपी दीपाली चंदौरिया के नेतृत्व में गठित टीमों ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने राजाखेड़ा (जिला धौलपुर, राजस्थान) में दबिश देकर गिरोह के पांच मुख्य सदस्यों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने साथियों अजय सविता (निवासी उदयपुर खालसा, जिला आगरा) सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती करना स्वीकार किया। बाद में दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए।
मुरैना पुलिस ने इस सफलता को न केवल तकनीकी दक्षता और सतर्कता का उदाहरण बताया है, बल्कि इसे अपराधियों में भय और जनता में विश्वास की भावना स्थापित करने वाला कदम माना जा रहा है।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि गिरोह के बाकी तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
मुरैना पुलिस की बड़ी सफलता : 7 इनामी आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपए का माल बरामद
