थाना हबीबगंज की बड़ी सफलता: चोरी की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश, 70 लाख रुपए का सोना-चांदी व नकदी बरामद

भोपाल पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई उच्च-मूल्य चोरी की घटना का खुलासा किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोना-चांदी के कीमती आभूषण, सोने की बिस्किट, नकदी और चोरी के पैसों से खरीदा गया आईफोन सहित करीब 70 लाख रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई तेजी, तकनीकी कुशलता और सटीक जांच का उत्कृष्ट उदाहरण रही।
घटना का विवरण: गुप्त लॉकर से चोरी हुए लाखों के जेवर
फरियादी मनीष ब्यौहार (56) निवासी ई-7/22 अशोका सोसाइटी, अरेरा कॉलोनी ने 23 नवंबर 2025 को हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी मुंबई में परिवार सहित रहते हैं और उनके भोपाल स्थित घर में एक गुप्त लाकर बना हुआ था, जिसमें उन्होंने 15 जुलाई 2025 को सोना-चांदी के आभूषण और हीरे रखे थे। 22 नवंबर को भोपाल लौटने पर उन्होंने पाया कि गुप्त लाकर से सभी जेवर गायब हैं। इस पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 597/2025, धारा 331(4) व 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।
तकनीकी जांच में खुली परतें: पूर्व केयरटेकर ही निकले आरोपी
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से पुलिस को पता चला कि फरियादी के घर में वर्ष 2023 में केयरटेकर रहे सोहित नामदेव उर्फ कल्लू घटना स्थल के आसपास देखा गया है। गुना जिले के दुर्गा नगर से पकड़े गए सोहित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी रवि सोनी (वर्तमान केयरटेकर) के साथ मिलकर 29 जुलाई 2025 को चोरी को अंजाम दिया था। रवि का भाई राजू सोनी भी चोरी की रकम में हिस्सेदार था।
70 लाख का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों से सोने की बिस्किट, चूड़ियां, चेन, कानों के बुंदे, 3 लाख रुपये नकद, चोरी के पैसों से खरीदा गया आईफोन, आरोपी राजू से 1 लाख रुपये नकद कुल बरामदगी का मूल्य लगभग 70 लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।
अपराध करने का तरीका: अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग
सोहित ने पहले केयरटेकर के रूप में काम करते हुए फरियादी को गुप्त लॉकर खोलते देख लिया था। बाद में उसने यह जानकारी रवि सोनी को दी और दोनों ने चोरी की योजना बनाई। 29 जुलाई को रवि ने अपनी ड्यूटी के दौरान घर का पहला दरवाज़ा खोल दिया, रात में दोनों लोग बाउंड्री वॉल और रेलिंग चढ़कर घर में घुसे और लाकर तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए।
गिरफ्तार आरोपी
1. रवि सोनी (27 वर्ष), पीताम्बरा कॉलोनी, गुना पूर्व प्रकरण: जुआ एक्ट, मारपीट, आबकारी एक्ट आदि
2. सोहित नामदेव उर्फ कल्लू (22 वर्ष), दुर्गा नगर, गुना
3. राजू सोनी (29 वर्ष), गुना
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव चौकसे, उनि अखिलेश त्रिपाठी, सउनि संजीव मिश्रा, प्रआर राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर सुखिया उईके, आर कंचन यादव सहित तकनीकी शाखा के आर पुष्पेंद्र भदौरिया और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हबीबगंज पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर बड़ा प्रहार हुआ है।



