अयोध्यानगर पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय नकबजन गिरफ्तार, 20 लाख के जेवरात सहित 06 वारदातों का खुलासा

भोपाल । भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर छह बड़ी नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी से 150 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी के जेवर, एक स्कूटी सहित करीब 20 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
दिन में रैकी, रात में चोरी; गूगल मैप से चिन्हित करता था टारगेट
गिरफ्तार आरोपी विजेन्द्र उर्फ बन्टू (46 वर्ष) निवासी झज्जर, हरियाणा, एक आदतन अपराधी है जो बचपन से ही चोरी कर रहा है। आरोपी दिन में सुनसान या ताला लगे मकानों की रैकी करता था और रात में वारदात को अंजाम देता था। आरोपी गूगल मैप में लोकेशन चिन्हित कर अपने टारगेट तय करता था। हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में चोरी और नकबजनी की दर्जनों वारदातें कर चुका है।उसके खिलाफ कुल 28 से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
मीनाल रेसिडेंसी में मई 2025 की 06 वारदातों का खुलासा
अयोध्यानगर थाना क्षेत्र की मीनाल रेसिडेंसी में मई 2025 में चोरी की 06 लगातार घटनाएँ हुई थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थलों के CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजेन्द्र को इंदौर से दबोचा, जहां उसने पूछताछ में सभी 06 घटनाओं को कबूल किया।
बरामद माल:
• 150 ग्राम सोने के जेवर
• 1 किलो चांदी के जेवर
• चोरी की एक एक्टिवा
• कुल मशरूका 20 लाख रुपये मूल्य
बरामदगी उपरोक्त पंजीबद्ध अपराध क्र. 204/25, 205/25, 236/25, 269/25, 272/25 एवं 274/25 (धारा 331(4), 305 BNS) में की गई।
पुलिस कमिश्नरेट की निर्देशित कार्रवाई का परिणाम
भोपाल पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (भापुसे) के निर्देश पर जोन-02 द्वारा चोरी और नकबजनी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीसीपी जोन-02 श्री विवेक सिंह (भापुसे), एडीसीपी श्री गौतम सोलंकी, और एसीपी एमपी नगर श्री मनीष भारद्वाज (भापुसे) के मार्गदर्शन में यह बड़ी कार्रवाई हुई।
कार्रवाई में उत्कृष्ट योगदान
थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में बनी टीम उनि. जयवीर सिंह, सउनि. अजीम शेर खान, प्रआर मनीष मिश्रा, राजेन्द्र राजपूत, अमित व्यास, बृजेश सिंह, रूपेश जादौन, प्रदीप दामले, राजेन्द्र साहू, भूपेन्द्र उईके तथा साइबर सेल की पल्लवी शर्मा — ने इस मामले के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाई।



