भोपाल पुलिस की नशा मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता: 85 लीटर अवैध शराब के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में भोपाल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 85 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 47 हजार रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-03 अभिनव चौकसे के निर्देशन में, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित और सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध दबिश

दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ईदगाह हिल्स चौकी प्रभारी उनि. माधव सिंह परिहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी डेनी मकवाना पिता स्व. डालचंद मकवाना, उम्र 46 वर्ष, निवासी मजदूर नगर, शाहजहाँनाबाद भोपाल के घर की तलाशी ली गई।

रेत की बोरियों में छिपाकर रखी थी शराब

तलाशी के दौरान आरोपी के घर में रेत की बोरियों के बीच प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखी गई देशी मदिरा बरामद की गई। पुलिस ने मौके से

देशी मदिरा प्लेन के 301 क्वार्टर

देशी मदिरा प्लेन के 171 क्वार्टर
कुल 472 क्वार्टर, जिनकी कुल मात्रा 84.960 लीटर है, जब्त की।


आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 18/26, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

शातिर अपराधी, लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी डेनी मकवाना के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब के 09 मामले, लड़ाई-झगड़े के 11 मामले एवं सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के 04 प्रकरण थाना शाहजहाँनाबाद, टीलाजमालपुरा, परवलिया और क्राइम ब्रांच में दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, चौकी प्रभारी उनि. माधव सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मंसूरी व राजकुमार, आरक्षक खेम सिंह जाट, विवेक तिवारी, कमलाकर, दीपक सावरकर, अतुल रायकवार, राकेश ठाकर एवं महिला आरक्षक सोनाली शर्मा की विशेष भूमिका रही।

भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version