State

थाना हबीबगंज पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर वाहन चोर चोरी की कार सहित गिरफ्तार

आरोपी पर दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक अपराध

भोपाल। शहर में वाहन चोरी एवं गंभीर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हबीबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जोन-1, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर एवं
सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री उमेश तिवारी के निर्देशन में की गई।

चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना हबीबगंज में 16 दिसंबर 2025 को फरियादी ललित श्रीवास्तव (उम्र 75 वर्ष), निवासी ई-2/176 अरेरा कॉलोनी, भोपाल
ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे अपनी
न्यू मारुति अल्टो VXI (क्रमांक MP-04-EA-3054) घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 648/25, धारा 303(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मुखबिर की सूचना से आरोपी पकड़ा गया

दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की न्यू मारुति अल्टो कार को बेचने की फिराक में
शाहपुरा लेक के पास मौजूद है। सूचना की तस्दीक के बाद थाना हबीबगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां चोरी गई कार सड़क किनारे खड़ी मिली और एक व्यक्ति कार के अंदर बैठा हुआ था।

भागने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर आरोपी ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन आगे पुलिस मोबाइल वाहन की मदद से उसे रोककर अभिरक्षा में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उक्त कार को ई-02 अरेरा कॉलोनी से 16 दिसंबर 2025 को चोरी किया था।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला

गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य तंवर पिता  अशोक तंवर उम्र 44 वर्ष निवासी मकान नंबर 04, अल्फा फार्म, एयरपोर्ट कॉलोनी, गांधीनगर, भोपाल।।जांच में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, बलात्कार, छेड़छाड़ सहित 12 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ जारी है।

जप्त मशरूका

चोरी की न्यू मारुति अल्टो VXI कार, अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई मेंbथाना प्रभारी हबीबगंज उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, प्रधान आरक्षक नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक 726 राघवेंद्र भास्कर, आरक्षक 3422 रामनरेश, आरक्षक कंचन यादव, आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक राकेश भारद्वाज, आरक्षक सुष्पेंद्र सिंह (तकनीकी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles