State

भोपाल सेक्स्टॉर्शन रैकेट का बड़ा खुलासा : SDM–DSP सहित कई मंत्री–विधायक भी आए जाल में!

5 लड़कियों ने मिलकर चलाया करोड़ों की ब्लैकमेल फैक्ट्री, अब तक 15 करोड़ की वसूली का दावा

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक बड़े सेक्स्टॉर्शन और ब्लैकमेल रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें पांच लड़कियों द्वारा तैयार किया गया पूरा गिरोह सामने आया है। यह गैंग कथित रूप से 2 SDM, 3 DSP और कई मंत्री-विधायकों को अपने “प्रेमजाल” में फंसाकर शारीरिक संबंधों के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था और बदले में भारी रकम वसूलता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन लड़कियों ने इसी स्वरोजगार मॉडल के जरिए अब तक करीब 15 करोड़ रुपए की ब्लैकमेलिंग की है।
90 से ज्यादा वीडियो बरामद, दो जिलों की पुलिस में हड़कंप

पुलिस ने तीन मुख्य आरोपित लड़कियों के मोबाइल जब्त किए, जिनमें से 90 अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। वीडियो में कई सरकारी अधिकारी, प्रभावशाली राजनेता और स्थानीय बड़े चेहरे दिखाई देने की आशंका है। इस मामले ने न सिर्फ भोपाल बल्कि जबलपुर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है, जहां संबंधित लोगों की पहचान और लेन-देन की जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसे चलता था ब्लैकमेलिंग का खेल

लड़कियां सोशल मीडिया और रियल लाइफ में टारगेट चुनती थीं। पहले दोस्ती, फिर रिलेशनशिप का झांसा देकर मुलाकात तय करती थीं। होटल या फ्लैट में सीक्रेट कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों–करोड़ों की वसूली की जाती थी।

पुलिस कर रही नेटवर्क की जाँच

क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह से और कौन लोग जुड़े हैं, पैसे किस चैनल से ट्रांसफर किए गए, क्या इसमें कोई राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण भी था?
मामले ने मचाई सनसनी

राजधानी में इस खुलासे के बाद अफसरों व राजनीतिक हलकों में हड़कंप है। कई संभावित पीड़ित गोपनीय रूप से पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक और नाम उजागर नहीं किए जाएंगे।

Related Articles