State

किसानों को बड़ी राहत : भोपाल मंडल के विजयपुर रेलवे स्टेशन से छतरपुर पहुँचा 2680 टन यूरिया रैक

भोपाल। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे और प्रशासन के समन्वय से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल अंतर्गत गुना–मक्सी खंड पर स्थित विजयपुर रेलवे स्टेशन से छतरपुर के लिए 2680 टन यूरिया का मालगाड़ी रैक सफलतापूर्वक रवाना किया गया, जो निर्धारित समय पर अपने गंतव्य महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुँच गया। इस रैक के आगमन से जिले सहित आसपास के कृषि क्षेत्रों में यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को विजयपुर स्टेशन के समीप स्थित राष्ट्रीय फर्टिलाइजर लिमिटेड से 42 बीसीएन वैगनों की मालगाड़ी में 45 किलो के 58,600 यूरिया बैग, कुल 2680 टन यूरिया का लदान किया गया था। यह रैक 26 दिसंबर को छतरपुर स्टेशन पर सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक पहुँच गई।

रेलवे के माध्यम से यूरिया की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिससे किसानों के कृषि कार्यों पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। संबंधित विभागों द्वारा यूरिया की तेजी से अनलोडिंग कर वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खाद का वितरण पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसानों तक सीधे पहुँचे।

यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता से किसानों को फसलों की बुवाई, सिंचाई और देखरेख में सहूलियत मिलेगी। साथ ही रेलवे परिवहन के माध्यम से खाद की आपूर्ति होने से परिवहन लागत में कमी, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

रेलवे एवं प्रशासन की इस संयुक्त पहल को किसान हित में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी और किसानों का भरोसा भी बढ़ेगा।

Related Articles