प्रतीक्षा सूची यात्रियों के लिए बड़ी राहत: भोपाल मंडल पर आरक्षण चार्ट अब 10 घंटे पहले होगा तैयार

नई समय-सीमा से यात्रियों को मिलेगा समय रहते निर्णय लेने का अवसर, 1 जनवरी 2026 से लागू होगी व्यवस्था
भोपाल। रेल यात्रियों, विशेषकर प्रतीक्षा सूची (Waiting List) में टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों को आरक्षण की स्थिति की समय रहते सटीक जानकारी उपलब्ध कराने और दूर-दराज से यात्रा करने वाले यात्रियों की असमंजस की स्थिति को कम करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने पहली आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
भोपाल मंडल पर यह नई आरक्षण चार्ट व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से लागू होगी।
प्रातः और दोपहर की ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले
भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय प्रातः 05:01 बजे से दोपहर 14:00 बजे के बीच होता है, उनकी पहली आरक्षण चार्ट अब पिछले दिन रात्रि 20:00 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर दी जाएगी।
इस बदलाव से यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट की स्थिति स्पष्ट रूप से पता चल सकेगी, जिससे वे यात्रा, ठहराव और वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बेहतर ढंग से बना सकेंगे।
शेष ट्रेनों के लिए न्यूनतम 10 घंटे पहले चार्ट
इसी तरह, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 14:01 बजे से रात्रि 23:59 बजे के बीच होता है, साथ ही रात्रि 00:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों की पहली आरक्षण चार्ट अब उनके प्रस्थान समय से न्यूनतम 10 घंटे पूर्व तैयार की जाएगी।।इससे प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों को समय पर निर्णय लेने में सुविधा मिलेगी कि यात्रा करनी है या वैकल्पिक साधन अपनाने हैं।
इमरजेंसी कोटा आवेदन भी पहले होंगे स्वीकार
नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट 10 घंटे पूर्व तैयार होने के अनुसार इमरजेंसी कोटे के आवेदन भी अब एक दिन पहले स्वीकार किए जाएंगे। इससे वास्तविक जरूरतमंद यात्रियों को भी समय पर लाभ मिल सकेगा।
यात्री सुविधा और यात्रा अनुभव में होगा सुधार
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्णय से यात्रियों को अनावश्यक रूप से स्टेशन आने-जाने से राहत, लंबी दूरी की यात्राओं में अनिश्चितता और मानसिक तनाव में कमी, तथा कुल मिलाकर यात्रा अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी आरक्षण स्थिति की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अधिकृत रेलवे माध्यमों से समय-समय पर प्राप्त करते रहें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।



