State

सतना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी कार से 36 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत नशे के खिलाफ चला अभियान दिखा असर, आईजी रीवा जोन गौरव राजपूत के निर्देशन में कोलगवां पुलिस की बड़ी सफलता

सतना। मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीआई कोलगवां सुदीप सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 36 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है। इसी क्रम में कोलगवां थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान यह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिला। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा ओडिशा से लाकर सतना सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाला था।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के बढ़ते नेटवर्क पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। वहीं, जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है और जल्द ही और बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज से इस बुराई को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

Related Articles