बड़ी खबर: फुटपाथ विक्रेताओं पर कार्रवाई को लेकर मानव अधिकार आयोग सख्त, सभी राज्यों को दिए निर्देश

भोपाल। दिवाली से पहले फुटपाथ विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने इस मामले में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फुटपाथ विक्रेताओं के साथ कोई दुर्व्यवहार या उत्पीड़न न किया जाए और उनके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आयोग ने यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की है, जिसमें बताया गया था कि भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों ने फुटपाथ विक्रेताओं का सामान फेंक दिया था। यह घटना दो दिन पहले सामने आई थी, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में नाराजगी देखी गई।
आयोग ने कहा है कि छोटे व्यापारियों और ठेले पर सामान बेचने वालों को त्योहार के समय परेशान करना मानव अधिकारों का उल्लंघन है। साथ ही सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे त्योहारों के दौरान स्वदेशी उत्पाद बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहन और सुरक्षा प्रदान करें।
जनता का कहना है कि जहां एक ओर सरकार “वोकल फॉर लोकल” और स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नगर निगमों की कार्रवाई इस अभियान पर पानी फेरने का काम कर रही है।
मानव अधिकार आयोग ने इस प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है और चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।