रायसेन। जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदोड़ा गांव में एक घर के अंदर संचालित हो रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सैकड़ों पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
बुंदेला राजघराने से जुड़ा बताया जा रहा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अवैध शराब का जखीरा बुंदेला राजघराने से जुड़े एक परिसर में पकड़ा गया है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। छापे के दौरान सामने आया कि यहां ‘सोम कंपनी’ के नाम से अवैध शराब की पैकिंग और भंडारण किया जा रहा था, ताकि उसे वैध ब्रांड बताकर बाजार में खपाया जा सके।
तीन जिलों की आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई
इस बड़ी कार्रवाई को रायसेन, विदिशा और भोपाल जिलों की आबकारी टीमों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान रायसेन पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी से सहयोग किया। अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा गया।
4 से 5 लोग हिरासत में
छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी, कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। अधिकारियों को आशंका है कि इस नेटवर्क का दायरा कई जिलों तक फैला हो सकता है।
जांच जारी, हो सकते हैं और खुलासे
आबकारी विभाग की टीम फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। जब्त की गई शराब, पैकिंग सामग्री और उपकरणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बड़े नामों के सामने आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
रायसेन से बड़ी खबर: घर में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, लाखों की शराब ज़ब्त
