बड़ी खबर: थाना कोहेफिजा क्षेत्र में देर रात फायरिंग, बदमाशों का खौफ बरकरार

*भोपाल* । थाना कोहेफिजा क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस कमिश्नरी के सुरक्षा दावों को खुली चुनौती दी है। भोपाल के कुख्यात गैंगस्टरों फिरोज बाबा, शोहेब अन्ना, शहीद इटारसी, आदिल दानिश, कंची सहित कुछ अन्य बदमाशों ने देर रात गोलू शफीक के घर में घुसकर उसे गोली मार दी।

गोलू शफीक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

फिरोज बाबा और शोहेब अन्ना जैसे बड़े गैंगस्टरों पर 40 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका आतंक बदस्तूर जारी है। इस घटना से साफ है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है और वे खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240804-WA0212.mp4
Exit mobile version