भोपाल में बड़ा फर्जीवाड़ा खुलासा: रेप केस में समझौते के नाम पर 10 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड जितेन्द्र धाकड़ गिरफ्तार

भोपाल ब्रेकिंग न्यूज | भोपाल पुलिस
क्राइम अपडेट: राजधानी भोपाल में एक बड़ा आपराधिक खुलासा हुआ है, जहाँ रेप केस में समझौते का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड जितेन्द्र धाकड़ को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में ही यह जाल बुन रहा था।
जितेन्द्र धाकड़ ने खुद कबूला है कि उसने रेप केस में समझौता कराने के नाम पर 10 लाख की मोटी रकम वसूली और गिरोह के अन्य सदस्यों – सचिन पटेल और बजरंगी – के साथ मिलकर उस रकम को मौज-मस्ती में उड़ा दिया। आरोपी ने बताया कि सबने अपना-अपना हिस्सा लिया और पैसे को “अय्याशी में उड़ा दिया”।
कैसे पकड़ा गया जालसाज:
भोपाल पुलिस ने आरोपी को रैपिडो बाइक ऐप की बुकिंग के जरिये ट्रैक किया। जितेन्द्र ने गोविंदपुरा से बागसेवनिया जाने के लिए बाइक बुक कराई थी, जो उसकी गर्लफ्रेंड के नंबर से की गई थी। पुलिस पहले से उस मोबाइल नंबर को ट्रैक कर रही थी और उसी के आधार पर आरोपी को दबोचने में सफलता मिली।
फिलहाल पुलिस ने जितेन्द्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों सचिन पटेल और बजरंगी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।