यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय: गोरखपुर–एलटीटी और रीवा–सीएसएमटी के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बीना, रानी कमलापति और इटारसी होकर चलेगी गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन; रीवा से मुंबई के लिए भी एक ट्रिप स्पेशल

भोपाल । त्योहार व यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी के यात्रियों को राहत देते हुए गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच स्पेशल ट्रेन तथा रीवा–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय विशेषकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।

गोरखपुर–एलटीटी स्पेशल ट्रेन (05587/05588)

गाड़ी संख्या 05587 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07 दिसंबर 2025 को रात 23:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और बीना, रानी कमलापति और इटारसी सहित कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
वापसी में 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर स्पेशल 09 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जा रहे हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय वातानुकूलित कोच, स्लीपर कोच और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

रीवा–सीएसएमटी–रीवा एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन (02185/02186)

पश्चिम मध्य रेल द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रीवा से मुंबई के लिए विशेष एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02185 रीवा से 07 दिसंबर 2025 को शाम 15:50 बजे, इटारसी होकर अगले दिन 12:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। वापसी में 02186 सीएसएमटी–रीवा स्पेशल 08 दिसंबर को 13:30 बजे, इटारसी होकर अगले दिन 10:40 बजे रीवा पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 24 कोच लगाए जाएंगे, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version