पटना। राजधानी पटना को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यकर बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। खुले में पेशाब करने और सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा थूककर शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ अब कड़ा दंडात्मक अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम ने ऐसे लोगों को “नगर शत्रु” घोषित करने का निर्णय लिया है।नगर निगम के इस फैसले के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों की तस्वीरें शहर में लगे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। इसका उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर चेतावनी देना और लोगों में स्वच्छता के प्रति भय व जागरूकता पैदा करना है।
500 रुपये का जुर्माना अनिवार्य
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, खुले में पेशाब करने या सार्वजनिक स्थानों जैसे सड़क, बस स्टैंड, दीवार, सरकारी भवन, पार्क आदि पर पान-गुटखा, तंबाकू थूकते पकड़े जाने पर 500 रुपये का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार नियम तोड़ने वालों पर और सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
स्वच्छता अभियान को मिलेगी मजबूती
नगर निगम का कहना है कि पटना को स्वच्छ भारत मिशन के मानकों पर खरा उतारने के लिए यह फैसला जरूरी था। शहर में लगातार दीवारें, सड़कें और सार्वजनिक स्थान गंदे हो रहे हैं, जिससे न केवल सौंदर्य खराब होता है बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा होती हैं। गुटखा-पान की पीक से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है।
CCTV और टीमों की निगरानी
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। कई इलाकों में CCTV कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी, ताकि नियम तोड़ने वालों की पहचान आसानी से हो सके। पकड़े जाने पर मौके पर ही चालान काटा जाएगा।
जनता से सहयोग की अपील
नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम दंड के लिए नहीं, बल्कि व्यवहार परिवर्तन के लिए उठाया गया है। पटना नगर निगम का यह निर्णय साफ संकेत देता है कि अब गंदगी फैलाने वालों के लिए शहर में कोई रियायत नहीं होगी। स्वच्छ पटना के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी तय की जा रही है।
पटना में खुले में पेशाब और गुटखा थूकने वालों पर सख्ती, नगर निगम का बड़ा फैसला
