थाना खजूरी सड़क भोपाल की बड़ी कार्रवाई: 1200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 1.60 करोड़ का मशरूका बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खजूरी सड़क पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1200 पेटी अंग्रेजी शराब, कुल 10,592 लीटर, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख 42 हजार रुपये है, जब्त की है। इसके साथ ही लगभग 40 लाख रुपये की कीमत वाला ट्रक भी जब्त किया गया। कुल मिलाकर पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपये का मशरूका जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
कैसे हुई कार्रवाई—पूरा घटनाक्रम
दिनांक 27 नवंबर 2025 की रात गश्त के दौरान थाना खजूरी सड़क पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक MP 09 HG 6305 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर स्कायलैंड गार्डन से इंदौर की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही गश्त पर मौजूद टीम थाना स्टाफ राहगीर गवाह को साथ लेते हुए थाना खजूरी सड़क के सामने ही बैरिकेटिंग लगाकर ट्रक को रोका गया।
ट्रक चालक ने अपना नाम जाकिर शेख पिता मुस्ताक शेख (उम्र 50 वर्ष), निवासी मीना पैलेस, भंवरकुआ, इंदौर बताया। पूछताछ पर वह शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, बल्कि फर्जी बिल्टी पेश की। इसके बाद ट्रक को थाने लाया गया और तिरपाल हटाकर जांच की गई, जिसमें पूरा ट्रक अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा मिला।
जब्त शराब का विस्तृत विवरण
क्रमांक शराब कंपनी पेटियों की संख्या
1 वेग पाइपर (क्वार्टर) 202 14,14,000
2 रॉयल चैलेंज (बॉटल) 143 18,59,000
3 रॉयल चैलेंज (क्वार्टर) 150 19,50,000
4 ओल्ड मोंक (बॉटल) 312 21,84,000
5 ओल्ड मोंक (क्वार्टर) 79 5,53,000
6 रॉयल स्टैग (बॉटल) 148 19,24,000
7 रॉयल स्टैग (क्वार्टर) 147 19,11,000
8 सिग्नेचर (बॉटल) 19 2,47,000
कुल पेटी : 1200
कुल मूल्य : 1,20,42,000 रुपये कीमत की शराब जब्त की गई ।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर ट्रक एवं शराब को विधिवत जप्त किया गया। इन अधिकारियों और जवानों की रही सराहनीय भूमिका परि. उप. पुलिस अधीक्षक दिव्या झारिया, उप निरीक्षक संतराम खन्ना, सउनि बाबूलाल वर्मा, प्रआर अयूब खान, प्रआर शकील खान, आरक्षक वरुण त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, प्रेमनारायण, गोविंदा धुर्वे, नंदकिशोर वर्मा, रवीन्द्र सोलंकी इनके समन्वित प्रयास से यह बड़ी कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।



