क्राइम ब्रांच भोपाल की बड़ी कार्रवाई: नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत भूत बंगले क्षेत्र में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़

भोपाल। शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल ने नशे से दूरी, है जरूरी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। भूत बंगले क्षेत्र में स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतरजिला नशा तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 27.23 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 44 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देश पर शहर में अपराध और नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक मरावी एवं उनकी टीम को सक्रिय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईदगाह हिल्स स्थित भूत बंगले के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो व्यक्ति स्मैक लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिये के अनुसार दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
मुकेश मेहरा (37 वर्ष) एवं सुनील मेहरा (22 वर्ष), दोनों निवासी जिला नरसिंहपुर बताए।
तलाशी में बरामदगी
आरोपी मुकेश मेहरा के पास से 12.03 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन
आरोपी सुनील मेहरा के पास से 15.20 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन
इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल 27.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
दोनों आरोपी पूर्व में जुआ एक्ट के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं, जिससे इनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के
अनिल यादव, उनि इरशाद अंसारी, प्रआर विश्वजीत भार्गव, मुजफ्फर अली, बीरबल रजक, देव सिंह गुर्जर, आरक्षक सैय्यद मेहमूद, विवेक नामदेव, निलेश वर्मा एवं म.आर. संध्या शर्मा की विशेष भूमिका रही।
भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी मजबूती मिली है।



