State

दीपावली से पहले मध्यप्रदेश में बड़ा एक्शन: 19.75 लाख की मिलावटी मिठाइयां और नमकीन जब्त, 11 कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित

भोपाल । दीपावली त्योहार के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर सभी जिलों में दूध, मावा, पनीर, मिठाई और नमकीन जैसे उत्पादों के नमूने लिए जा रहे हैं। अब तक की कार्रवाई में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मध्यप्रदेश द्वारा दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कलेक्टरों, अभिहित अधिकारियों एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चले इस विशेष अभियान में पूरे प्रदेश में कुल 3530 नमूने जांच हेतु लिए गए।

इनमें दूध के 195, मावा के 350, पनीर के 176, दुग्ध उत्पादों से निर्मित मिठाइयों के 1185, नमकीन के 271 तथा अन्य खाद्य पदार्थों के 1353 नमूने शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 1525 नमूनों की जांच चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (MFTL) के माध्यम से तत्काल की गई।

अब तक की कार्रवाई में प्रशासन ने 14,800 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 19.75 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही, 11 खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और 38 प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान नागरिकों तक शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की मिलावटखोरी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान पूरे दीपावली सत्र तक लगातार जारी रहेगा ताकि जनता को मिलावटमुक्त मिठाइयाँ और दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो सकें।

Related Articles