
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपने ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत एक सप्ताह में रिकॉर्डतोड़ सफलता दर्ज की है। प्रदेशभर में लगातार और सटीक छापामार कार्यवाहियों के चलते पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, वाहन और अन्य सामग्री जब्त कर शराब माफियाओं के नेटवर्क को गहरा आर्थिक झटका दिया है। इस अभियान का लक्ष्य नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करना और समाज में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना है।
अलीराजपुर: 62 लाख से अधिक की सबसे बड़ी जब्ती
अलीराजपुर जिले के थाना अम्बुआ पुलिस ने इस सप्ताह की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए
1330 पेटी (लगभग 15,960 लीटर) अवैध शराब और एक ट्रक सहित 62 लाख 56 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के बड़े नेटवर्क पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
भोपाल: राजधानी में दो बड़ी कार्रवाइयाँ
राजधानी भोपाल में पुलिस ने तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए कई सफलताएं हासिल कीं। थाना कमला नगर पुलिस ने एक वाहन से विभिन्न ब्रांड की 25 पेटियाँ व बीयर, कुल 20 लाख रुपये का माल बरामद किया।
थाना खजूरी सड़क पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब और एक कार जब्त करते हुए 1 लाख 49 हजार रुपये का मशरूका पकड़ा।
शिवपुरी: करैरा, बैराड़ और कोतवाली में कार्रवाई
शिवपुरी जिले में भी अवैध शराब नेटवर्क पर लगातार प्रहार किए गए। करैरा थाना ने 24 पेटी देशी शराब, बोलेरो और कार सहित 14 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की।बैराड़ थाना क्षेत्र में दो कार्रवाइयों में 1 लाख 31 हजार 660 रुपये की शराब और मोटरसाइकिल जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मसाला शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।
अन्य जिलों में भी जब्ती की श्रृंखला जारी
प्रदेश के कई जिलों में पुलिस का अभियान लगातार प्रभावशाली बना हुआ है । मुरैना: नूराबाद और अंबाह में क्रमशः 5 लाख और 35 हजार रुपये की शराब जब्त। मंदसौर: गरोठ क्षेत्र में मारुति कार से 30 पेटी शराब, मूल्य 1.5 लाख रुपये बरामद। सागर: मोतीनगर व सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्कूटी व स्कॉर्पियो सहित 1 लाख 48 हजार 800 रुपये का माल पकड़ा। पन्ना: शाहनगर में ब्रेजा कार व 40 पेटी, कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये की शराब जब्त। उज्जैन: बड़नगर क्षेत्र में 22,500 रुपये की शराब बरामद। छतरपुर: ग्राम हमा में 99 हजार रुपये मूल्य की 198 लीटर शराब जब्त।



