मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी पर करारा प्रहार, 1.66 करोड़ की संपत्ति जब्त

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और विक्रय पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत झाबुआ और भोपाल में संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। सख्त निगरानी, प्रभावी सूचना तंत्र और त्वरित पुलिस एक्शन के कारण कुल 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब व अन्य संपत्ति जब्त की गई है।
झाबुआ में हाईवे पर हाई-प्रोफाइल कार्रवाई: ट्रक से 7470 लीटर अवैध शराब जब्त
झाबुआ पुलिस ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे (NH-47) पर मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा ट्रक से 7470 लीटर अवैध शराब बरामद की। ट्रक में शराब को छिपाने के लिए उसके ऊपर भूसा, तिरपाल और अन्य सामान रखा गया था। जब्त किए गए वाहन, मोबाइल व अन्य सामग्री सहित कुल मूल्य 1 करोड़ 63 लाख 35 हजार रुपये आँका गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली झाबुआ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने टीम को प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
भोपाल में बैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घर से मिली 70 पेटी शराब
भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध अभियान तेज किया गया। इसी क्रम में थाना बैरागढ़ पुलिस ने एसीपी आदित्य राज सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में रेलवे फाटक क्षेत्र में दबिश दी।
आरोपी अमर ठकोरिया के घर से 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
कुल 1.66 करोड़ से अधिक की जब्ती, अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी चोट
दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 1 करोड़ 66 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब, वाहन और अन्य संपत्ति जब्त कर अवैध शराब माफियाओं के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुँचाया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब तस्करों और विक्रेताओं के खिलाफ अभियान आगे भी और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा।



