भोपाल। मध्यप्रदेश में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलखे सहित तीन आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 25 हजार रुपये के नकली नोट, 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 32 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, और ड्रायर मशीन समेत भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है।
2 नवंबर की बरामदगी से खुला बड़ा नेटवर्क
थाना जावर क्षेत्र के ग्राम पेठिया में 2 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर मौलाना जुबेर के कमरे में दबिश देकर पुलिस ने 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए थे। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।
भोपाल में दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि नकली नोट उपलब्ध कराने वाला मुख्य आरोपी बुरहानपुर निवासी डॉ. प्रतीक नवलखे है। SIT को सूचना मिली कि आरोपी भोपाल के बागमुगलिया क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इसके बाद आज 23 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों प्रतीक नवलखे (43 वर्ष, बुरहानपुर), गोपाल उर्फ राहुल (35 वर्ष, हरदा), दिनेश गोरे (43 वर्ष, अमरावती, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया।
मध्यप्रदेश पुलिस की सतर्कता से टूटा बड़ा नेटवर्क
खुफिया सूचना, तकनीकी विश्लेषण और टीमवर्क के आधार पर पुलिस ने एक संगठित नकली नोट गिरोह का सफाया कर प्रदेश में आर्थिक अपराधों पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए ऐसे अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
खंडवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार
