State

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: पुलिस के सहयोग से फरार आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक की विदेशी शराब जब्त

भोपाल में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस विभाग के तकनीकी सहयोग से फरार चल रहे आरोपियों को धर दबोचने में आबकारी विभाग को कामयाबी मिली है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल और भोपाल कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री अभिनव चौकसे के विशेष सहयोग से अंजाम दी गई।

विशेष अभियान में फरार आरोपी की गिरफ्तारी

भोपाल जिले के नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग की विशेष टीम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को आबकारी अपराध क्रमांक 414/25, धारा 34(1)(क),(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत फरार आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल यादव, दिनांक 21.11.2025 को दर्ज प्रकरण में लंबे समय से फरार था, जिसकी तलाश आबकारी विभाग द्वारा की जा रही थी।

20 लाख 60 हजार रुपये की हाई ब्रांड विदेशी शराब जब्ती

उक्त प्रकरण में आबकारी विभाग द्वारा पहले ही हाई ब्रांड विदेशी मदिरा की कुल 97 पेटियां जब्त की जा चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से ब्लेंडर्स प्राइड, ग्लेन लिविट, ब्लैक लेबल, रेड लेबल, जेम्सन, रणथम्भौर, जेगरमास्टर, सिग्नेचर, एब्सल्यूट वोदका, आइकोनिक, ग्रे गूस, बकार्डी, रॉयल चैलेंज, हंड्रेड पाइपर, ब्लैक डॉग, इम्पीरियल ब्लू, ब्लैक एंड व्हाइट, ओल्ड मंक, मैजिक मूमेंट्स, ऑफिसर चॉइस, मैकडॉवेल्स, मार्क प्योरिटी सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं। जब्त शराब का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख 60 हजार रुपये आंका गया है। मौके से पहले ही आरोपी गायत्री यादव को गिरफ्तार कर धारा 34(1)(क),(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
तकनीकी साक्ष्यों से भानपुर क्षेत्र से गिरफ्तारी

पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा उपलब्ध कराई गई तकनीकी जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग ने विशेष टीम गठित कर भानपुर क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास की मल्टी से फरार आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इसी कार्रवाई के दौरान कमलानगर थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 533/19.11.25, धारा 34(1)(क),(2) में फरार आरोपी लाल सिंह पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। इस सफल कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुयश फौजदार, विवेक सक्सेना, संदीप द्विवेदी, मनोज दुबे, प्रीति शैलेंद्र, सुरेंद्र देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे, स्वाति बघेल तथा पुलिस विभाग से मोहन सिंह का विशेष तकनीकी सहयोग रहा।

Related Articles