State

भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 25 रेस्टोरेंट्स पर छापा, अवैध मद्यपान के 25 प्रकरण दर्ज

भोपाल . कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में और सहायक आबकारी आयुक्त  वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार रात अवैध मद्यपान कराने वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों पर सख्त कार्रवाई की। नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देते हुए कुल 25 प्रकरण दर्ज किए। टीम ने विशेष रूप से एमपी नगर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एटमॉस्फियर (Atmosphere) रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां से 15 बियर और व्हिस्की की बोतलें जप्त की गईं। रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36(अ) एवं 36(ब) के तहत चार प्रकरण दर्ज किए गए, क्योंकि परिसर में बिना लाइसेंस के मद्यपान कराया जा रहा था।

इसी तरह रायसेन रोड और कोकता क्षेत्र में स्थित हाईजैक, जेके रिसॉर्ट, श्यामियाना और आचमन रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए आठ प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं लालघाटी और बैरागढ़ क्षेत्र में मोक्ष और वाटर विले जैसे रेस्टोरेंट पर दबिश देकर 13 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(अ) व 36(ब) के अंतर्गत दर्ज किए गए। सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि भोपाल जिले में अवैध शराब और बिना लाइसेंस मद्यपान के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। विभाग का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शराबखोरी और लाइसेंस उल्लंघन पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना है।

Related Articles