भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शाहजहाँनाबाद से नकबजन गिरफ्तार, लाखों के सोने-चांदी के गहने व चोरी की बाइक बरामद

भोपाल (मध्यप्रदेश)। शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आसिफ खान उर्फ काला को गिरफ्तार कर करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नगदी बरामद की है। वहीं दूसरी कार्रवाई में चिराग पाठक नामक युवक से चोरी की स्प्लेंडर बाइक, अवैध हथियार और कीमती सामान जब्त किया गया है।
शाहजहाँनाबाद में सूने घर से गहने चोरी
फरियादी करण सूर्यवंशी, निवासी मदर इंडिया कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि 28 सितंबर की सुबह जब वह घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का लॉक तोड़ा गया था। जांच में पता चला कि सोने के दो मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, एक जोड़ी बालियां, तीन नथनी, चांदी की करधनी, दो जोड़ी पायल और बिछिया चोरी हो गए हैं। इस पर थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध क्रमांक 561/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी जांच से आरोपी पकड़ा गया
तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आसिफ खान उर्फ काला (36 वर्ष) निवासी बिलाल मस्जिद के पास, मदर इंडिया कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दो अलग-अलग नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने और नगदी बरामद कर ली।
चोरी की बाइक और हथियार के साथ एक और गिरफ्तारी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ईदगाह हिल्स क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध चिराग पाठक (20 वर्ष) निवासी रतन कॉलोनी करोंद को स्प्लेंडर बाइक समेत पकड़ा। जांच में पता चला कि बाइक थाना मिसरोद में चोरी के रूप में दर्ज है। आरोपी के बैग से अवैध छुरी, मोबाइल, DVR, सोने जैसी धातु के आभूषण और 5470 रुपए नगद बरामद किए गए।
पुलिस की सख्त निगरानी
पुलिस अब दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। शाहजहाँनाबाद पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में बड़ा कदम है।



