भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बागसेवनिया में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी गई, 10 बड़े और 7 छोटे सिलेंडर जब्त

भोपाल शहर में घरेलू गैस की कालाबाज़ारी और अवैध रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई जारी है। थाना बागसेवनिया पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापेमारी करते हुए तीन सेंटरों से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते पकड़े गए आरोपियों से 10 बड़े और 7 छोटे गैस सिलेंडर जब्त किए। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (जोन-2) विवेक सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी के नेतृत्व में की गई।
दुकानों की आड़ में चल रहा था गैस रिफिलिंग का धंधा
थाना बागसेवनिया क्षेत्र में लंबे समय से कुछ दुकानों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की शिकायतें मिल रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने खाद्य विभाग के निरीक्षक संदीप भार्गव के साथ संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग दुकानों पर आरोपी गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरते पाए गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, सिलेंडर जब्त
छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
निहाल साहू, पिता मोहनलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी एम.एन. 276 बागसेवनिया, भोपाल।
अंकित विश्वकर्मा, पिता सुभाष विश्वकर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी विश्वकर्मा नगर, बागसेवनिया, भोपाल।
अमित साहू, पिता ओमप्रकाश साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी आशापुरी गांव, थाना कटारा हिल्स, भोपाल।
इन तीनों के कब्जे से पुलिस ने 10 बड़े घरेलू गैस सिलेंडर और 7 छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं।
पूरी टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सोनी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक सर्वेश भदौरिया, महेश सोनी, आरक्षक सत्यभान गुर्जर, अवतार गुर्जर, सुभाष तोमर, सोनू शर्मा, अनिल राठौर और नवीन सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
सख्त कार्रवाई और जांच जारी
थाना बागसेवनिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन गैस सिलेंडरों की सप्लाई कहां से होती थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।



