State

भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निशातपुरा थाना क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल के थाना निशातपुरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से एलपीजी गैस रिफलिंग करने वाले युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनोज पटवा के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड पीले क्वार्टर, करोद निवासी तौहिद पठान (पिता वाजिद पठान, उम्र 20 वर्ष) अपने घर पर अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडरों से गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनि श्रीकांत द्विवेदी, आरक्षक धारा सिंह (4816) और खेमसिंह जाट (4582) की टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को रिफलिंग करते रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी किसी प्रकार का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। मौके से 02 बड़े कमर्शियल सिलेंडर, 04 घरेलू सिलेंडर (एचपी कम्पनी के), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक मोटर जिसमें हाईड्रॉलिक पाइप जुड़ा हुआ था, एक नोजल रिफलिंग पाइप, पाना और पेचकस जब्त किए गए। थाना निशातपुरा पुलिस ने आरोपी तौहिद पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 919/25, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा बिना अनुमति घर पर गैस रिफलिंग की जा रही थी, जो गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकती थी। थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडरों से की जाने वाली गैस रिफलिंग न केवल गैरकानूनी है, बल्कि किसी भी समय विस्फोट जैसी दुर्घटना का कारण बन सकती है।  यह कार्रवाई भोपाल पुलिस की सक्रियता और क्षेत्रीय सतर्कता का उदाहरण है, जिसने समय रहते संभावित हादसे को टाल दिया।

Related Articles