वीडियो गेम खेलने की चाहत में पड़ोसी नाबालिगों ने की थी चोरी, सोने-चांदी के आभूषण किए जप्त
भोपाल। राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए सोने-चांदी के लगभग 95,000 रुपये मूल्य के आभूषण बरामद कर लिए हैं। यह चोरी किसी पेशेवर गैंग ने नहीं, बल्कि फरियादी के पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़कों ने सिर्फ वीडियो गेम खेलने के शौक के कारण की थी। पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया।
जानें पूरा मामला: घर की अलमारी से गायब हुए थे सोने-चांदी के गहने
फरियादी शाहजेब खान, निवासी रंभा नगर, ने 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 नवंबर की शाम अलमारी के लॉकर्स से सोने के कड़े, अंगूठी, चांदी की पायल और बिछुड़ी समेत कई आभूषण गायब हो गए हैं। मामले पर थाना गौतम नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 597/25, धारा 305ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस की वैज्ञानिक जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस ने खोला राज
डीसीपी अभिनव चोकसे, एडीसीपी शालिनी दीक्षित और एसीपी राकेश बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि बी. माथुर ने विशेष टीम गठित की।
टीम ने मौके का निरीक्षण, आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण, और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान फरियादी ने अपने पड़ोसी नाबालिगों पर शक जताया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरिफ नगर नए बस स्टैंड क्षेत्र से उन्हें अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो गेम खेलने के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
95,000 रुपये के आभूषण हुए बरामद
नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया पूरा माल बरामद किया, जिसमें सोने के 2 कड़े, सोने की 1 अंगूठी, चांदी की 1 जोड़ी पायल, 3 बिछुड़ी, 2 आर्टिफिशियल अंगूठी
(कुल कीमत लगभग 95,000 रुपए) शामिल हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में उनि बी. माथुर, सउनि मुकर्रम खान, प्रआर प्रवीण ठाकुर, प्रआर रोहित दुबे, आर विनोद नागर, आर राहुल राजपूत, आर, अवधेश यादव, आर महावीर, आर शहदाब,
और पिंटू वर्मा विशेष भूमिका रही।
भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौतम नगर थाना टीम ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, 95 हजार का माल बरामद
