भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में 405 लीटर अवैध शराब और महिंद्रा थार ज़ब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। थाना खजूरी सड़क पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 405 लीटर देशी शराब और एक महिंद्रा थार वाहन (क्रमांक MP20ZX9124) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए कुल माल (मशरूका) की कीमत लगभग ₹17,90,450 बताई गई है।

ऐसे हुआ खुलासा:

दिनांक 02 नवम्बर 2025 को थाना खजूरी सड़क को मुखबिर से सूचना मिली कि धामनिया रोड की ओर से एक काले रंग की थार कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भोपाल लाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी परि. एसीपी दिव्या झारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फंदा चौराहा क्षेत्र में घेराबंदी की।

थोड़ी देर में संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने कार तेज़ी से भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में कार को घेरकर रोक लिया और दोनों युवकों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी:

1. अरुण विश्वकर्मा, पिता महेश विश्वकर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बैरागढ़ कला, भोपाल।


2. निखिल मेवाड़ा, पिता महेश मेवाड़ा, उम्र 21 वर्ष, निवासी वेहटा गांव, बैरागढ़, भोपाल।


जप्त सामान का विवरण:

कुल 45 कार्टून देशी मदिरा (मसाला और प्लेन) बरामद

14 कार्टून देशी मसाला शराब — 700 क्वार्टर, मूल्य ₹74,200

31 कार्टून देशी प्लेन शराब — 1550 क्वार्टर, मूल्य ₹1,16,250


कुल शराब: 405 लीटर

वाहन: महिंद्रा थार (काला रंग), मूल्य ₹16,00,000

कुल जब्ती मूल्य: ₹17,90,450/-


दोनों आरोपी वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सके, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला अपराध क्रमांक 316/2025 दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीएसपी श्रीमति दिव्या झारिया, सउनि प्रवीण सिंह, प्रआर महेश चंदवासिया, प्रआर गिरीश राठौर, आर वरुण त्रिपाठी, आर जितेन्द्र सिंह, आर लखनदास, आर विवेक नरवरिया, आर प्रेमनारायण राठौर, आर हरीश मेवाड़ा, आर शुभम मालवी, और आर गोविंदा धुर्वे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खजूरी सड़क थाना पुलिस की चेतावनी:

पुलिस ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून का उल्लंघन करेगा।

Exit mobile version