भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: शहरभर से अतिक्रमण हटाए, स्मार्ट सिटी अभियान में 10 दुकानों को खाली कराया

भोपाल में नगर निगम द्वारा अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए ठेले, गुमठी, पान पार्लर, बोर्ड, कैरेड सहित बड़ी मात्रा में सामान जप्त किया। साथ ही स्मार्ट सिटी विकास कार्यों में सहयोग करते हुए 10 दुकानों को खाली कराया गया।

नगर निगम आयुक्त  संस्कृति जैन के निर्देश पर शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को शहर के प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।

अतिक्रमण निरोधक दस्तों ने कोलार डीमार्ट, जेके हॉस्पिटल, चूना भट्टी, सर्वधर्म कॉलोनी, ललिता नगर, सौम्या चौराहा, दानिश नगर, न्यू मार्केट, टी.टी. नगर, बागसेवनिया, चेतक ब्रिज, कोहेफिजा, भोपाल गेट, रेल्वे स्टेशन, जुमेराती, लखेरापुरा, मारवाड़ी रोड, गोलघर, वाजपेयी नगर, पीपल चौराहा सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए।

कार्यवाही के दौरान 05 ठेले, 01 गुमठी, 01 पान पार्लर, 01 लोहे का फ्रेम, 01 स्टैंड बोर्ड और 50 कैरेड सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। इसके अतिरिक्त सड़कों और फुटपाथों पर फैला मलबा, कटआउट, विज्ञापन बोर्ड भी हटाए गए।

निगम दल ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जवाहर चौक और सरस्वती नगर क्षेत्रों में 10 दुकानों को खाली कराया, वहीं रायसेन रोड स्थित बिजली कॉलोनी में सीमेंट की चादरें और मलबा हटाकर मार्ग सुगम किया गया। निगम दल ने स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को समझाइश दी कि वे पुनः अतिक्रमण न करें, अन्यथा अगली बार और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भोपाल नगर निगम का यह अतिक्रमण विरोधी अभियान शहर को स्वच्छ, सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। प्रशासन का संदेश स्पष्ट है — सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version