भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 64.8 लीटर अवैध देशी मदिरा का जखीरा बरामद, आरोपी की तलाश जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 64.8 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में की गई। विभाग की विशेष टीम ने नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में यह ऑपरेशन अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 12 नवंबर 2025 को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाटखेड़ी नई मल्टी के पास स्थित एक रहवासी मकान में अवैध देशी शराब का संग्रह किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर छापा मारा और मकान से 8 कार्टूनों में भरी लगभग 64.8 लीटर देशी मदिरा जब्त की।
इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जब्त अवैध शराब की कीमत लगभग ₹32,000 से अधिक आंकी गई है। फिलहाल आरोपी की शिनाख्त और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी संदीप द्विवेदी ने किया। इस दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौके पर मौजूद रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



