भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: हाई ब्रांड विदेशी मदिरा की 98 पेटियां जब्त, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल । भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। गिन्नौरी मोहल्ला स्थित एक मकान पर की गई कार्रवाई में विभाग ने हाई ब्रांड विदेशी मदिरा की भारी खेप जब्त की। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर छापा, 98 पेटियां बरामद

आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल और कलेक्टर भोपाल कोशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी राम गोपाल भदौरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 21 नवंबर 2025 को गिन्नौरी मोहल्ला, मस्जिद के सामने स्थित आरोपी राहुल यादव के रहवासी मकान पर छापेमारी की गई। यहां से ब्लेंडर्स प्राइड, ग्लेनलिविट, ब्लैक लेबल, रेड लेबल, जेम्सन, रणथम्भौर, सिग्नेचर, ऐब्सलूट वोडका, ग्रे गूस, बकार्डी, हंड्रेड पाइपर, ब्लैक डॉग, आइकोनिक, रॉयल चैलेंज, ओल्ड मोंक सहित कई प्रीमियम ब्रांड की कुल 98 पेटियां विदेशी मदिरा जब्त की गईं। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
एक आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में भी दर्ज है केस

मौके से आरोपित गायत्री यादव को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का बेटा राहुल यादव पहले भी 34(2) के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है।
कार्यवाही वृत प्रभारी नीरज कुमार दूबे द्वारा की गई, जिसमें भोपाल के सभी मैदानी अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आगे भी जारी रहेंगी सख्त कार्यवाहियां

सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई निरंतर की जाती रहेगी।

Exit mobile version