State

भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 306 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जप्त, आरोपी फरार

कलेक्टर एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की त्वरित घेराबंदी कार्रवाई, वाहन सहित लाखों की शराब बरामद

भोपाल। भोपाल जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी मदिरा का जखीरा जप्त किया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में 19 नवंबर 2025 को यह कार्रवाई बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी में की गई। मुखबिर से मिली जानकारी पर सुबह-सवेरे टीम ने आकृति रिट्रीट परिसर में घेराबंदी की। घेराबंदी देखते ही वाहन चालक आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में वाहन की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें 34 कार्टूनों में हाई रेंज विदेशी मदिरा बरामद हुई, जिसका कुल परिमाण 306 बल्क लीटर पाया गया।

मौके से मिली अवैध शराब और वाहन को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 3,56, 000 रुपए बताया गया है।

आबकारी विभाग की सतत कार्रवाई, आगे भी जारी रहेगी सख्ती

कार्रवाई के दौरान पूरा जिला आबकारी अमला मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि भोपाल जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में विभाग द्वारा कई बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई हैं, और आगे भी ऐसी प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles