State

एम्स भोपाल के त्वचा रोग विभाग की बड़ी उपलब्धि: स्टेट क्युटिकॉन 2025 में हासिल किए कई पुरस्कार

भोपाल, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने एक बार फिर शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। संस्थान के त्वचा रोग विभाग (Department of Dermatology) ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स एंड लेप्रोलॉजिस्ट्स (IADVL) द्वारा आयोजित स्टेट क्युटिकॉन 2025 सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन किया। यह राज्यस्तरीय वैज्ञानिक सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर 2025 को भोपाल में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में एम्स भोपाल की टीम ने कई श्रेणियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। डॉ. अंजू यादव ने संस्थान में किए गए अपने शोध कार्य के लिए पेपर प्रेजेंटेशन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि डॉ. खुशबू को इसी श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं डॉ. प्रशंसा एस. जैसवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, त्वचा रोग विभाग) द्वारा प्रस्तुत पोस्टर प्रेजेंटेशन को निर्णायकों और प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से सराहा।

इसके साथ ही, डॉ. अंजू यादव और डॉ. ममता ने सम्मेलन के दौरान आयोजित राज्यस्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिससे उनके ज्ञान, टीमवर्क और विषय की गहरी समझ का परिचय मिला।

सम्मेलन के सफल संचालन में एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। डॉ. मनीष खंडारे (सहायक प्रोफेसर) ने वैज्ञानिक सचिव (Scientific Secretary) के रूप में और डॉ. जेरीन मैथ्यूज (सहायक प्रोफेसर) ने वैज्ञानिक समिति सदस्य (Scientific Committee Member) के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एम्स भोपाल के निदेशक ने विभाग की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास, नवाचार और समर्पण का परिणाम है। इस उपलब्धि ने एम्स भोपाल को चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक बार फिर अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित किया है।

Related Articles