भोपाल: राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। सरकार ने 6 बस्तियों में 6534 लोगों को चिन्हित किया है, जिन्हें पुनर्वास योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। अगले तीन महीनों में झुग्गियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वल्लभ भवन से होगी शुरुआत
पहला चरण वल्लभ भवन के सामने स्थित झुग्गियों से शुरू होगा। इसके लिए टेंडर और एस्टीमेट की फाइल एक हफ्ते के भीतर तैयार की जाएगी। योजना के तहत चिन्हित परिवारों को वैकल्पिक आवास या अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेजी से काम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर ‘झुग्गी मुक्त भोपाल’ अभियान को लेकर हर हफ्ते समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। प्रशासन और नगरीय विकास विभाग मिलकर इस योजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने में जुटे हैं।
मुख्य बिंदु:
6 बस्तियों में 6534 झुग्गीवासियों का पुनर्वास होगा।
अगले 3 महीने में झुग्गियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू।
वल्लभ भवन से झुग्गियों को हटाने का कार्य पहले चरण में।
टेंडर प्रक्रिया और एस्टीमेट फाइल एक हफ्ते में तैयार।
जल्द झुग्गी मुक्त होगा भोपाल, 6534 लोगों की हुई पहचान
