भोपाल बनेगा ‘गुलाब नगरी’, वर्ल्ड रोज कन्वेंशन–2028 की मेजबानी करेगा शहर : उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को जल्द ही एक नई वैश्विक पहचान मिलने जा रही है। भोपाल शहर को ‘गुलाब नगरी’ के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए उद्यानिकी विभाग एवं वर्ल्ड रोज सोसायटी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। यह घोषणा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के दो दिवसीय आयोजन के समापन अवसर पर की।
मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि जनवरी 2028 में वर्ल्ड रोज कन्वेंशन–2028 का आयोजन भोपाल में किया जाएगा, जिसमें दुनिया के लगभग 40 देशों से गुलाब विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और बागवानी विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में गुलाब की खेती, नई प्रजातियां, प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और बागवानी नवाचारों पर विस्तृत चर्चा होगी।
भोपालवासियों की सहभागिता से विकसित होंगे गुलाब उद्यान
उद्यानिकी मंत्री ने कहा कि वर्ल्ड रोज कन्वेंशन–2028 को सफल बनाने के लिए भोपाल के शासकीय एवं निजी उद्यानों को गुलाब उद्यानों के रूप में विकसित किया जाएगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित गुलाब उद्यान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपने घर, आंगन, टैरिस गार्डन और गमलों में गुलाब के पौधे लगाने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ शहर की सुंदरता भी बढ़े।
फूलों की खेती बनेगी रोजगार का बड़ा माध्यम
आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अरविंद दुबे ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। इसके अंतर्गत उद्यानिकी विभाग ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि आज फूलों का उत्पादन रोजगार और आय का एक सशक्त माध्यम बन चुका है, जिससे शिक्षित किसान और युवा उद्यमी जुड़कर लाभ कमा रहे हैं।
भोपाल को मिला अंतरराष्ट्रीय गौरव
वर्ल्ड रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री सुशील प्रकाश ने बताया कि यह संस्था हर तीन वर्ष में विश्व गुलाब सम्मेलन का आयोजन करती है। वर्ष 2025 में जापान में आयोजित 20वें वर्ल्ड रोज कन्वेंशन में 2028 के 21वें सम्मेलन की मेजबानी भोपाल को सौंपी गई, जो मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
गुलाब प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मान
दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। संस्थागत उद्यान विकास में ओवरऑल चैम्पियनशिप – विधानसभा उद्यान, व्यक्तिगत श्रेणी में ओवरऑल चैम्पियनशिप – श्रीमती भावना पाण्डे, किंग ऑफ द शो, प्रिंसेंस ऑफ शो और सर्वोत्तम सफेद गुलाब – बीएमएचआरसी (रनिंग शील्ड)। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।



