भोपाल: श्री झूलेलाल चालीहा साहिब पर्व का विधिवत शुभारंभ, सिंधी समाज ने परंपरागत उल्लास के साथ की पूजा-अर्चना

भोपाल, ।  भोपाल के बावड़ियां कलां स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आज से श्री झूलेलाल चालीहा साहिब पर्व का भव्य एवं पारंपरिक ढंग से शुभारंभ किया गया। यह आयोजन सिंधी पंचायत गुलमोहर ई-8 एक्सटेंशन, बावड़ियां कलां, भोपाल द्वारा अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

ज्योत प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ 40 दिवसीय चालीहा साहिब पर्व

पर्व का शुभारंभ श्री झूलेलाल सांईं जी की ज्योत साहिब प्रज्वलित कर किया गया।  ज्योत प्रज्वलन का कार्य पंचायत अध्यक्ष  संजय कुमार रामतानी, महासचिव देवानंद जेठानी, मुख्य सलाहकार  डी. एम. मोटवानी, कोषाध्यक्ष सुनील नरियानी, सह-कोषाध्यक्ष  निक्की मूलचंदानी, तथा सिंधी समाज के पूज्य ब्राह्मण आनंद शर्मा की उपस्थिति एवं सान्निध्य में हुआ।

भोपाल के प्रमुख झूलेलाल मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

पंचायत अध्यक्ष  संजय कुमार रामतानी ने बताया कि बावड़ियां कलां का श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी समाज का एक श्रद्धा और आस्था से जुड़ा पवित्र स्थल है। यहां जो भी धर्मप्रेमी पूरे 40 दिनों तक सच्चे मन से श्री झूलेलाल चालीहा साहिब की पूजा-अर्चना करता है, उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।
वहीं महासचिव देवानंद जेठानी ने भोपालवासियों और सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया कि वे इन 40 दिवसीय पावन पर्व में श्री झूलेलाल मंदिर बावड़ियां कलां आकर इष्टदेव श्री झूलेलाल जी के दर्शन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।




📣 मानता पूरी करने वाले मंदिर के रूप में पहचान बना चुका है यह स्थल

मुख्य सलाहकार श्री डी. एम. मोटवानी ने श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों और समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पावन पर्व के दौरान मंदिर अवश्य पधारें।
👉 यह मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं की मानता पूरी करने वाले स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, और यहां प्रति वर्ष हजारों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ चालीसा पालन हेतु आते हैं।

श्री झूलेलाल चालीहा साहिब पर्व के दौरान होंगी विविध धार्मिक गतिविधियाँ
आयोजकों ने जानकारी दी है कि इस 40 दिवसीय पर्व के दौरान प्रतिदिन आरती, भजन-कीर्तन, सामूहिक प्रार्थना विशेष धार्मिक अनुष्ठान व कथा वाचन समापन अवसर पर शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version