भोपाल, । राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने के जेवरात और मोबाइल से भरे पर्स की लूटपाट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब ₹10 लाख का मशरूका (माल) बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में दो विधि विरुद्ध बालकों को भी हिरासत में लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी शबदर ईरानी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 29 मई 2025 को फरियादी मो. आमीन, निवासी शुभालय विहार, त्रिलंगा, भोपाल, ने थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28 मई की रात 10:30 बजे, जब वे अपनी पत्नी के साथ ऋषि नगर, शाहपुरा आ रहे थे, तभी एचडीएफसी बैंक, रोहित नगर फेस-1 के पास तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और उनकी पत्नी के हाथ से सफेद रंग का पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, एक वन प्लस मोबाइल और अन्य कीमती सामान रखा था।
शिकायत के बाद शुरू हुई बड़ी छानबीन
शाहपुरा पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 191/25 धारा 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा (IPS), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (IPS), पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक (IPS) और सहायक पुलिस आयुक्त श्री निहित उपाध्याय (SPS) के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहपुरा की टीम गठित की गई।
340 CCTV कैमरे खंगाले, मुखबिर से मिली अहम जानकारी
टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब 340 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपियों का हुलिया पहचाना गया।
12 जून को दानापानी ओवरब्रिज के पास पुलिस ने एक होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया और चोरी का माल आपस में बांटकर अलग-अलग जगहों पर छिपाने की जानकारी दी।
एक अन्य चेन स्नैचिंग की वारदात भी स्वीकार की
मुख्य आरोपी तौसिफ उर्फ अयान ने यह भी कबूला कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर 27 मार्च 2025 को थाना शाहपुरा क्षेत्र के रोहित नगर में एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भागने की घटना को भी अंजाम दिया था। यह मामला अपराध क्रमांक 109/25 धारा 304 बीएनएस में दर्ज है।
बरामद मशरूका (करीब ₹10 लाख का):
03 सोने की चैन
03 सोने के पेंडल
02 सोने के हार
01 जोड़ी सोने के झुमके
01 जोड़ी सोने के कंगन
01 वन प्लस 12 मोबाइल
01 चांदी की चौकोर बिस्किट
01 चांदी का गले का तारनुमा सामान
01 लेडीज पर्स और अन्य लेडीज सामान
घटना में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल
गिरफ्तार आरोपी:
1. तौसिफ उर्फ अयान, पिता इब्राहिम, उम्र 19 वर्ष, निवासी जहांगीराबाद, भोपाल
2. दो विधि विरुद्ध बालक – नाम उजागर नहीं किया गया
3. फरार आरोपी – शबदर ईरानी, निवासी अमन कॉलोनी (ईरानी डेरा)
शबदर ईरानी के घर पर तलाशी ली गई, लेकिन वह फरार मिला। उसकी सघन तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि सुनील भदौरिया, सउनि महेन्द्र चौकसे, प्रआर राजेश सिंह, प्रआर संतोष मिश्रा, प्रआर महेश बघेल, प्रआर मानवेन्द्र सिंह, आर. भानु प्रताप सिंह, आर. बाबूलाल, मआर. साधना मिश्रा, मआर. पूजा पाण्डेय, आर. अरविन्द्र यादव, आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया (तकनीकी सेल) की सराहनीय भूमिका रही।
भोपाल शाहपुरा पुलिस की बड़ी सफलता, चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा – 10 लाख रुपए का माल बरामद
