भोपाल। शहर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शराब तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 58 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 25,680 रुपये बताई गई है।
मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध कार्रवाई
पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल द्वारा भी संबंधित थाना क्षेत्रों को लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए थे।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद श्री अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
ईदगाह हिल्स में प्लास्टिक की बोरियों से बरामद हुई अवैध शराब
दिनांक 20/21 जून 2025 की मध्यरात्रि को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ईदगाह हिल्स क्षेत्र में कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक माधव सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर जाकर एक ज्यूपिटर स्कूटर की तलाशी ली, जिसमें प्लास्टिक की बोरियों में भरकर कुल 321 क्वार्टर देशी सफेद मदिरा प्लेन बरामद की गई। प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल का था, जिससे कुल मात्रा करीब 57.78 लीटर निकली।
गिरफ्तार आरोपी
1. अंकित उरिया, पिता बबलू उरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी मकान नंबर 304, गली नंबर 10, जे.पी. नगर, थाना गौतमनगर, भोपाल।
2. मन यादव, पिता विजय यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी चौकसे नगर, निगम कार्यालय के सामने, थाना गौतमनगर, भोपाल।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहजहाँनाबाद में अप.क्र. 356/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना और टीम की सक्रियता
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राजेश पाल, आशीष सिंह, आरक्षक विकास, अरविंद भिलाला, सुदीप चौहान, चंदन पांडे, दीपेंद्र बघेल, दीपक सावरकर और कमलाकर साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सक्रियता के चलते यह तस्करी विफल हो सकी।
शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सख्त कदम
भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरे नगर में मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे हर स्तर पर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
भोपाल: शाहजहाँनाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 58 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
