
भोपाल।।ऊर्जा संरक्षण और सतत विकास की दिशा में भोपाल रेल मंडल लगातार नवकरणीय ऊर्जा को अपनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से न केवल पर्यावरण को लाभ हुआ है, बल्कि रेलवे को हर माह लाखों रुपये की बचत भी हो रही है।
सौर ऊर्जा से हर माह 8.41 लाख रुपए की बचत
भोपाल मंडल में CAPEX मोड पर 71 स्थानों पर कुल 779 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाए गए हैं। इनसे प्रतिमाह 93,000 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिससे मंडल को लगभग 8.41 लाख रुपए की मासिक बचत मिल रही है।
RESCO मोड से वार्षिक 2.23 करोड़ रुपए की बचत
इसके अलावा RESCO मोड पर भोपाल, इटारसी, सांची, डीआरएम कार्यालय सहित 7 स्थानों पर 1.69 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र संचालित हैं, जिनसे प्रतिवर्ष 24 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इससे रेलवे को 2.23 करोड़ रुपए वार्षिक बचत प्राप्त हो रही है।
नए 1.07 मेगावाट रूफटॉप प्लांट की पहल
अब मंडल ने संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गुना, हरदा, नर्मदापुरम और बीना मेमू शेड सहित 8 स्थानों पर 1.07 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना प्रारंभ की है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह पहल ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रेलवे की हरित यात्रा को और गति प्रदान करेगी।



