State

भोपाल पुलिस का बड़ा खुलासा : वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 35 लाख की कारें बरामद

भोपाल। राजधानी में संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीटी नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 कारें, जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है, बरामद की गईं।

घटना का खुलासा

8 सितंबर 2025 को फरियादी हिमांशु उपाध्याय ने टीटी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बैगेनआर कार (MP 04 HC 5752) घर के नीचे से चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर के नेतृत्व में इलाके में गश्त और चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सुनहरी बाग टीटी नगर से दो संदिग्धों — अनूप सिंह (35 वर्ष, हबीबगंज निवासी) और अहमद हुसैन (40 वर्ष, मंदसौर निवासी) — को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बैगेनआर कार, इंदौर से चोरी की गई हुंडई सेंट्रो (MP 09 CE 4276) और वारदात में प्रयुक्त टोयोटा फार्चुनर (MP 04 YK 0743) को परवलिया स्थित शीतल सिटी से बरामद किया।

बरामद वाहन एवं कीमत

1. बैगेनआर (MP 04 HC 5752) – ₹2,00,000


2. हुंडई सेंट्रो (MP 09 CE 4276) – ₹1,50,000


3. टोयोटा फार्चुनर (MP 04 YK 0743) – ₹31,50,000
कुल मूल्य – लगभग ₹35 लाख



आरोपी और आपराधिक रिकार्ड

अनूप सिंह पर भोपाल और आसपास के थानों में चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट समेत करीब 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

अहमद हुसैन पर मंदसौर और भोपाल में बलात्कार, POCSO और वाहन चोरी जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।


पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, डीसीपी आशुतोष गुप्ता, एडीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे और एसीपी अंकिता खातनकर के मार्गदर्शन में टीम ने सफलता हासिल की। थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर समेत पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles