भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर लुटेरा नसीम ब्रेकर गिरफ्तार, यात्रियों से लूटपाट और हमले में था शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोहेफिजा थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी नसीम ब्रेकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लूट, नकबजनी और जानलेवा हमले जैसे 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी हाल ही में लाल बस में सफर कर रहे एक यात्री से मोबाइल लूटकर उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे छुरी सहित गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके कब्जे से 7 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, हाल ही में कोहेफिजा थाना क्षेत्र में लाल बस में सफर कर रहे एक यात्री से आरोपी नसीम ब्रेकर ने मोबाइल छीन लिया था। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकू से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद भोपाल पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, मुखबिर की सूचना और इलाके में की गई छानबीन के आधार पर आरोपी नसीम ब्रेकर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से वारदात में प्रयुक्त छुरी और 7 चोरी/लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पुराने भोपाल के विभिन्न थानों में कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
आरोपी नसीम ब्रेकर पर भोपाल के कोहेफिजा, शाहजहानाबाद, तलैया, हनुमानगंज, ऐशबाग जैसे थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, नकबजनी, जानलेवा हमला, हथियारों का अवैध उपयोग जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और वारदात के बाद फरार चल रहा था।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई:
कोहेफिजा थाना पुलिस की टीम ने बेहद सतर्कता और कुशलता के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की गिरफ्तारी से शहर में हाल ही में बढ़ती मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।