State

भोपाल: 5 नंबर पर युवक की पिटाई करने वाले 6 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, हबीबगंज थाना की बड़ी कार्रवाई

भोपाल। राजधानी के 5 नंबर इलाके में बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले सभी आरोपियों पर हबीबगंज पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात वाली उसी सड़क से आरोपियों का जुलूस निकाला, ताकि कानून-व्यवस्था के प्रति सख्त संदेश दिया जा सके।

पुरानी रंजिश और केस वापस न लेने पर हमला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित युवक से आरोपियों की पुरानी रंजिश चल रही थी। युवक ने पहले उनके खिलाफ केस दर्ज कर रखा था। आरोपियों ने उस केस को वापस लेने का दबाव बनाया, और जब युवक ने मना किया, तो उसे रोककर बीच सड़क में पिटाई की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी आरोपियों को चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कड़ा संदेश

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि कुल 6 आरोपी गिरफ्तार कर आरोपियों का जुलूस 5 नंबर क्षेत्र में निकाला गया।  इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च भी किया गया।  आरोपियों पर सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।  पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई जनता में विश्वास बढ़ाने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए की गई है।

Related Articles